For Classes: 1 to 5
कथारत्न
कुछ सुनी, कुछ अनसुनी कहानियों का ख़ज़ाना है। ये कहानियाँ हमारी समृद्ध मौखिक परंपरा का हिस्सा रही हैं जिन्हें हम पीढ़ी-दर-पीढ़ी सुनते-सुनाते चले आए हैं। सैकड़ों वर्ष पहले जन्मी ये कहानियाँ देश-काल की सीमा से परे, आज भी अपनी प्रासंगिकता बनाए हुए हैं।
प्रत्येक कहानी के अंत में दिए गए अभ्यास के लिए रोचक प्रश्न, बच्चों को कहानी पढ़ने से आगे कुछ सोचने और कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
हमें विश्वास है कि इन पुस्तकों के माध्यम से भाषा के प्रति बच्चों की संवेदनशीलता और कुशलता बढ़ेगी, साथ ही उनमें साहित्य के लिए रुचि और उत्तम होगी।
|